scorecardresearch
 
Advertisement

Bappi Lahiri Death and Obstructive Sleep Apnea: नींद में ही गुजर गए बप्पी दा! बॉलीवुड को दी थी पॉप म्यूजिक की सौगात

Bappi Lahiri Death and Obstructive Sleep Apnea: नींद में ही गुजर गए बप्पी दा! बॉलीवुड को दी थी पॉप म्यूजिक की सौगात

गायक और संगीतकार का बप्‍पी लाह‍िड़ी का आज निधन हो गया है. 69 साल के गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी के निधन से हर कोई सदमे में है. बप्पी दा ने मुंबई के क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में अपनी अंतिम सांसे लीं. बप्पी दा पिछले कुछ दिनों से बीमारी चल रहे थे. अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें पिछले एक साल से ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और चेस्ट इन्फेक्शन की समस्या थी. ये बीमारी ही उनकी मौत की वजह बनी. स्लीप एपनिया किसी को भी हो सकता है लेकिन कुछ कारणों से इसका खतरा और बढ़ जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement