लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच जनता का मिजाज जानने आजतक एंकर नेहा बाथम पहुंचीं लीची के लिए मशहूर शहर मुजफ्फरपुर में जहां उन्होंने जनता से की चुनावी गरमागरम चर्चा और जाना की तरफ है चुनाव इस बयार. देखें चुनावी लंच ब्रेक.