Bollywood Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके महज़ 53 साल की उम्र में इस दुनिया से दूर चले गए. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के पीछे हार्ट फेल की वजह बताई गई है, लेकिन उनके सिर और चेहरे पर चोट के कुछ निशान मिले हैं. जिसके चलते उनकी मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं और तो और पुलिस ने केके की मौत केस दर्ज किया है. जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट पूरे शबाब पर था, केके अपनी खुशनुमा आवाज़ से फिज़ा में रंगत घोल रहे थे और तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने केके को बेचैन कर दिया. उनकी सांस फूलने लगी, तेज़ गर्मी लगने लगी और फिर आनन-फानन में उन्हें कॉन्सर्ट वाली जगह से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. देखें ये एपिसोड.