प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया है. केजरीवाल को लेकर BJP-AAP में राजनीतिक घमासान मच गया है. AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारी पार्टी को 'खत्म' करना चाहती है. वहीं, बीजेपी ने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 'शराब घोटाले' की 'सरगना' है और 'भ्रष्टाचार' में शामिल है.