scorecardresearch
 
Advertisement

सत्येंद्र जैन के साथ 2 कैदी रखने पर सवाल, जेल सुपरिटेंडेंट को नोटिस, देखें बड़ी खबरें

सत्येंद्र जैन के साथ 2 कैदी रखने पर सवाल, जेल सुपरिटेंडेंट को नोटिस, देखें बड़ी खबरें

जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने साथ 2-3 कैदियों को रखने की मांग की थी. जेल सुपरिटेंडेंट ने उनकी मांग पूरी भी कर दी. जैन के सेल में 2 कैदियों को भेज दिया गया. लेकिन जैसे ही इसकी खबर तिहाड़ जेल प्रशासन को लगी, उन्होंने तुरंत दोनों कैदियों को वापस भेज दिया. इस मामले में जेल नंबर 7 के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस भी जारी किया गया है.

Satyendar Jain had demanded to keep 2-3 prisoners with him. The jail superintendent also fulfilled his demand. Now the Tihar Jail Administration has taken strict action in this matter. A notice has also been issued to the Jail Superintendent. Watch News Superfast.

Advertisement
Advertisement