महाराष्ट्र के वाशिम में एक बच्ची छत से नीचे गिर गई. गनीमत इस बात की रही कि बच्ची बाइक की सीट पर गिरी और फिर जमीन पर. नीचे गिरते ही बच्ची उठकर खड़ी हो गई और रोने लगी. जिसके बाद उसके घऱ वले आए और उसे ले गए. ऐसे में लापरवाही घऱवालों की भी होती है.