इंडिया गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. आज कई बड़े फैसलों का ऐलान हो सकता है. सबसे बड़ा फैसला ये कि गठबंधन का संयोजक कौन होगा. समन्वय समितियों से लेकर लोगों पर भी फैसला होगा. आज गठबंधन की औपचारिक बैठक होगी जिसमें सभी 28 दलों के 63 नेता हिस्सा लेंगे.
Today is the second day of the India Alliance meeting. Many big decisions can be announced today. The biggest decision is who will be the coordinator of the alliance.