scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: आंधी से फैली गुरुग्राम में लगी आग, भारी पैमाने पर नुकसान

खबरें सुपरफास्ट: आंधी से फैली गुरुग्राम में लगी आग, भारी पैमाने पर नुकसान

गुरुग्राम के मानेसर इलाके में भीषण आग लगी है. बीती रात से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि आग 3 से 5 किलोमीटर इलाके में फैली है. इसे बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं. ज्यादातर हिस्से में आग बुझाने में कामयाबी मिली है लेकिन पूरी तरह स्थिति अभी भी कंट्रोल में नहीं है. मानेसर के सेक्टर 6 में ये आग लगी है. यहां बड़े इलाके में स्क्रैप पड़ा है. आंधी की वजह से आग तेजी से फैली. आग से भारी पैमाने पर नुकसान की खबर है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A massive fire breaks out in garbage near sector-6 of Manesar in Gurugram district on Manday last night. 35 fire brigade vehicles present on the spot to douse the flame. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement