कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए 'एच-फाइल्स' का खुलासा किया है, जिसमें बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी और डुप्लीकेट वोटर बनाए गए, जिससे कांग्रेस को हराया गया. राहुल गांधी ने ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगाकर फर्जी वोटर बनाने का भी जिक्र किया. इन आरोपों के बाद, आज तक की टीम ने हरियाणा के राई विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड रिपोर्ट की, जहां वोटर पिंकी और मुनेश के परिवारों ने 'वोट चोरी' के दावों को खारिज किया.