यूपी के शहरों में बारिश जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. लखनऊ में तो मुख्यमंत्री के घर के पास की हालत हो, चाहे राजभवन के पास की हालत हो. हर जगह जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया और सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. देखें खबरदार.
Heavy rain caused waterlogging in UP's Lucknow. Whether it's near Chief Minister's house or Raj Bhavan, was waterlogging caused problems everywhere. Watch Khabardar.