scorecardresearch
 
Advertisement

TIME लिस्ट पर Mullah Baradar की 'प्रभावशाली' छाप! देखें खबरदार

TIME लिस्ट पर Mullah Baradar की 'प्रभावशाली' छाप! देखें खबरदार

तालिबान सरकार का गुमशुदा उप-प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर जिंदा है और उसका नाम TIME मैगजीन के सौ सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में दर्ज पाया गया है. टाइम मैगजीन ने 2021 में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की जो लिस्ट जारी की है. उसमें शामिल ग्लोबल नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं और साथ में है तालिबान सरकार का उप-प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर, जिसके नाम ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. क्योंकि भले ही दुनिया ने तालिबान सरकार को अभी तक मान्यता ना दी हो लेकिन TIME मैगजीन ने मुल्ला बरादर को दुनिया पर छाप छोड़ने वाले नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement