scorecardresearch
 
Advertisement

Apna Time Bhi Aayega में वीर-रानी की आंख मिचौली, देखें खास झलक

Apna Time Bhi Aayega में वीर-रानी की आंख मिचौली, देखें खास झलक

ज़ी टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' Apna Time Bhi Aayega में आज रानी और वीर का रोमांस देखने को मिला. रानी ने वीर से ये वादा किया था कि वो उनसे भेष बदलकर मिलने जरूर पहुंचेगी. बता दें कि रानी वीर के सामने नहीं आ सकती, इसलिए घूंघट का सहारा लिया है. घर में तीज का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसके लिए सभी महिलाएं इकट्ठी हुई हैं. इन सबके बीच रानी और वीर दोनों आंख मिचौली खेल रहे हैं. वीर के चारों ओर रानी नृत्य करती है, वीर उसके पीछे भागने की कोशिश करता है. वीर उसका हाथ पकड़कर एक तरफ ले जाता है. वीर ने घूंघट हटा दिया और दोनों की मुलाकात हो जाती है.

Advertisement
Advertisement