scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कॉलिंग फंक्शन के साथ Timex की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 5,995 रुपये

Timex Fit 2.0
  • 1/6

Timex ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को विस्तार देते हुए नई स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 को लॉन्च किया है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन दिया गया है. साथ ही इस वॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी मौजूद है.

Timex Fit 2.0
  • 2/6

Timex Fit 2.0 की कीमत भारत में 5,995 रुपये रखी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है. ग्राहक इस नई स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Timex Fit 2.0
  • 3/6

Timex Fit 2.0 के फीचर्स

Timex की इस नई स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है. इस वॉच में एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए सात स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं.

Advertisement
Timex Fit 2.0
  • 4/6

Timex Fit 2.0 में 45mm डायल दिया गया है और राइट साइड में नेविगेशन के लिए सिंगल बटन मौजूद है. इस वॉच में यूजर्स को सात दिन की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है.

Timex Fit 2.0
  • 5/6

यूजर्स को इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल का भी फीचर मिलेगा. सबसे खास बात ये है कि इस वॉच के जरिए कॉल किए भी जा सकते हैं और रिसीव भी किए जा सकते हैं.

 

Timex Fit 2.0
  • 6/6

Timex Fit 2.0 में यूजर्स को कई वॉच फेस भी मिलेंगे. इस वॉच में वाटर, डस्ट और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IP54 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement