महाराष्ट्र में महायुति की बैठक शुक्रवार को टल गई है. गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक हुई थी. आज मुंबई में शिंदे-फडणवीस-अजित पवार की बैठक होनी थी. लेकिन ये नहीं हो रही है. एकनाथ शिंदे अपने गृहशहर सतारा चले गए. अब साफ नहीं है कि बैठक कब होगी. महाराष्ट्र के नतीजे को आए 6 दिन हो गए. लेकिन बंपर जीत के बाद भी महायुति ने सीएम के नाम पर फैसला नहीं लिया है. सीएम पद की रेस देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है.