जब पेट्रोल-डीजल पर केंद्र का टैक्स ज्यादा होता है तो विपक्ष सवाल उठाता है और जब राज्य में वैट ज्यादा लिया जाता है तो चुप्पी हो जाती है. यही वजह है कि राजस्थान में आज पेट्रोल पंपों ने हड़ताल कर रखी है, क्योंकि देश में सबसे ज्यादा वैट और सेस मिलाकर टैक्स राजस्थान में लिया जा रहा है.
Petrol Pumps in Rajasthan to remaind shut amid two-day symbolic strike on September 13 and September 14. Association has called strike against rising VAT rates.