क्या बिहार विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले क्या नीतीश कुमार के मन में कोई उधेड़बुन चल रही है? जिस बिहार में बीस साल से जिसके साथ नीतीश कुमार की पार्टी उसी की सरकार बन रही है....वहां नीतीश को लग रहा है कि भले अब तक पलटी मारकर वो मुख्यमंत्री बनते रहे हों...लेकिन अब उन्हीं के साथ उल्टा हो सकता है....क्योंकि नीतीश कुमार वो फैसले ले रहे हैं, जो अब तक कभी नहीं लिए. देखें खबरदार.