प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ धाम से गेस्टहाउस पहुंचेंगे और उनका काफिला मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर और ककरमत्ता ओवरब्रिज जैसे इलाकों से गुजरने की उम्मीद है.