जम्मू-कश्मीर में सरहद पार से रोजाना जब गोलियां चलती हों, गोला-बारूद के धमाके आम बात हों. सिर्फ सुरक्षाबल ही नहीं सरहद के गांवों को भी निशाना बनाया जाता हो तो सुरक्षा को लेकर नए सिरे से सोचना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है. राज्य के अपने दौरे के आखिरी दिन आज सरहदी गांवों के लोगों से मिलने वाले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि आम लोगों के लिए भी अब बंकर बनेंगे. 14 हजार से ज्यादा बंकरों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. देखें- 'खबरदार' का ये पूरा वीडियो.