सुप्रीम कोर्ट तो कल इस बात की भी चिंता जताते हुए खबरदार कर चुका है कि वक्फ कानून के विरोध में हिंसा क्यों हो रही है? और हिंसा पूरे देश में कहीं हुई तो वो राज्य है पश्चिम बंगाल. इसीलिए खबरदार करता सवाल है कि क्या चौथी बार मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में उतरने वाली ममता के लिए अभी सबसे बड़ा चक्रव्यूह बन चुका है? देखें ख़बरदार.