आज ईरान-इजरायल युद्ध के सातवें दिन इस वक्त ईरान ने इजरायल बड़ा हमला किया है. उत्तरी इजरायल में ईरान ने हमला किया है. वहां हमले के बाद अफरा-तफरी है, सायरन बज रहे हैं. इजरायल की सेना ने बताया कि ईरान की तरफ से दर्जनों मिसाइलें दागी गई हैं. इसके अलावा इजरायल ने ये भी दावा किया है कि ईरान ने उसके एक टॉप रिसर्च सेंटर को भी निशाना बनाया है जिससे वहां की लैब और सालों की रिसर्च तबाह हो गई है. देखें ख़बरदार.