हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. मंडी में जल प्रलय के कारण चार लोगों की जान चली गई है और कई लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद पानी मलबे के साथ तेज रफ्तार से बह रहा है, जिससे तबाही मची है और जान का जोखिम बढ़ रहा है. कुल्लू और आसपास के इलाकों में बादल फटने से नदियां उफान पर हैं.