अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर विवाद छिड़ गया है. विपक्ष ने संसद में इस मुद्दे पर हंगामा किया और सरकार से जवाब मांगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है और पहले भी ऐसा होता रहा है. उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी नहीं लगाई गई. सरकार अमेरिकी प्रशासन से संपर्क में है ताकि भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार न हो. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने भारतीयों का अपमान होने दिया.