आज किसान आंदोलन का 11वां दिन था. शनिवार को किसान और सरकार के बीच पाचंवे दौर की बैठक बेनतीजा रही थी, जिसके बाद अब किसान 8 दिसंबर को भारत बंद करने पर अड़े हैं. इस बीच अब किसान आंदोलन के मंच पर राजनीति के रंग भी जमने लगे हैं. देश के 11 राजनीतिक दलों ने किसानों के भारत बंद में कूदने का ऐलान किया है. सवाल ये है कि क्या किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्षी दल, मोदी सरकार पर निशाना लगाने की फिराक में हैं? पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी शतरंज की बिसात अभी से बिछ चुकी है. टीएमसी और बीजेपी अपनी-अपनी चालें चल रही हैं. वहीं ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद फाइजर कंपनी ने भारत से आपाताकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी है. फाइजर पहली कंपनी बन गई है जिसने भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.