scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: किसानों को 11 पार्टियों का समर्थन, 8 दिसंबर को भारत बंद! देखें शतक

Farmers Protest: किसानों को 11 पार्टियों का समर्थन, 8 दिसंबर को भारत बंद! देखें शतक

किसान और केंद्र सरकार के बीच आम सहमति नहीं बन पा रही है. सरकार को किसान संगठनों ने अल्टीमेटम दिया है कि तीनों कानूनों को सरकार वापस ले. दिल्ली बॉर्डर पर किसान नेताओं ने एक साझा बैटक में कहा कि एमएसपी को बहाल करने की व्यवस्था को जारी रखनी होगी. 8 दिसंबर को भारत बंद पर किसान अड़े हुए हैं. किसानों ने कहा है कि सुबह से दोपहर 3 बजे तक पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा और दूध और सब्जी की सप्लाई को भी बंद रखा जाएगा. किसानों ने कहा है शादी समारोहों पर इसका असर नहीं होगा. किसानों के समर्थन में 11 पार्टियों उतर आई हैं. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Opposition parties are supporting agitating farmers' call for Bharat Bandh on December 8. Congress, RJD, TMC, TRS, DMK, AAP, Left parties are some of the parties backing farmers Bharat Bandh. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement