किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है. अब तक केंद्र सरकार और किसानों के बीच कुल 5 राउंड की बैठक हो गई है लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है. किसानों की नजर में नए कृषि कानून, ब्लैक एक्ट हैं, वहीं केंद्र सरकार का दावा है कि ये कानून किसानों के लिए क्रांतिकारी हैं. किसानों ने 8 दिसंबर को देशव्यापी बंद बुलाया है, वहीं 9 दिसंबर को छठे राउंड के लिए किसानों के साथ केंद्र ने बैठक बुलाई है. किसानों की जिद है हर हाल में नए कृषि कानून वापस लिए जाएं. एमएसपी के मुद्दे पर भी किसान अड़े हुए हैं. किसानों के आंदोलन को विपक्ष का साथ मिल गया है. कांग्रेस, शिवसेना, वाम दलों समेत कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने किसानों को समर्थन दिया है. ऐसे में सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. आखिर कब थमेगा ये सियासी घमासान, देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.