बीजेपी में बगावत की बयार ने आज तूफान की शक्ल अख्तियार कर ली. संघ के निर्देश पर म्यान के दो दावेदारों में से एक की छुट्टी कर दी गई. संजय जोशी और नरेंद्र मोदी के बीच..छत्तीस का आंकड़ा करीब सत्रह सालों से है. आज मोदी ने अपनी बात मनवा ली और गडकरी ने संजय जोशी का इस्तीफा मंजूर कर लिया.