वक्फ कानून में बदलाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. केंद्र सरकार ने 1995 के वक्फ कानून में बदलाव के लिए विधेयक लोकसभा में पेश किया. विपक्षी दलों की ओर से इसका घोर विरोध किया गया. आरोप लगाए गए कि सरकार वक्फ की जमीनें हड़पना चाहती है. तमाम विरोधों के बीच सरकार ने बिल को संसद की संयुक्त समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और पेश होने के चंद मिनटों के अंदर ही बिल को कमेटी के पास भेज दिया गया. ऐसे में सवाल कि वक्फ कानून में बदलाव कितना जरुरी है? देखें हल्ला बोल.