हल्ला बोल कार्यक्रम में बीबी जी राम जी विधेयक 2025 को राष्ट्रपति की ओर से कानून बनने की जानकारी दी गई. विपक्ष ने नाम बदलने व मजदूर विरोधी प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं जबकि सरकार इसे ग्रामीण विकास का नया कदम बता रही है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों से जुड़कर इस कानून पर चर्चा की। विषय में नाम बदलने की राजनीति, मनरेगा की उपलब्धियां और नए कानून के फायदे-नुकसान पर विस्तार से चर्चा हुई. महात्मा गांधी की विरासत से जुड़े विवाद सहित फंड आवंटन, डिजिटल रिकॉर्डिंग, राज्यों की भूमिका एवं भ्रष्टाचार की संभावना पर भी विचार किया गया.