संभल पर सियासी संग्राम जारी है. अब लड़ाई बांग्लादेश तक पहुंच गई है. CM योगी ने कहा कि जो बाबर ने अयोध्या में किया, वो काम संभल में हुआ, जो बांग्लादेश में अब जो हो रहा है, इन सबकी प्रवृति एक है. सवाल है क्या CM योगी का बयान किसी खास समुदाय को लेकर दिया गया? देखें हल्ला बोल.