माहौल चुनावी है लिहाजा तनाव सियासी है. राहुल गांधी के अमेरिका वाले बयान को लेकर बवाल है और उनपर बीजेपी की ओर से चौतरफा हमला किया जा रहा है. अब पीएम मोदी भी राहुल गांधी और उनकी पार्टी को घेर रहे हैं. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में आज पीएम मोदी की रैली थी- जहां उन्होंने कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल गैंग के लोग चला रहे हैं.