मिडिल ईस्ट में जहां इजरायल-ईरान का युद्ध चल रहा है तो वहीं अब विश्व शक्तियों का खेमा बंटता दिख रहा है. जहां अमेरिका के सरेंडर की कॉल के जवाब में ईरान ने इजरायल में मिसाइलों का तांडव मचाया. आज ईरान का बड़ा हमला इजरायल के एक अस्पताल पर हुआ. इस हमले के जवाब में इजरायल ने दो टूक कहा है कि दक्षिणी शहर बीरशेबा में हॉस्पिटल पर हुए हमले की ईरान बड़ी कीमत चुकाएगा. देखें हल्ला बोल.