अरविंद केजरीवाल ने जाटों को आरक्षण देने और उन्हें ओबीसी में शामिल करने की मांग पर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. जाहिर सी बात है कि, AAP की नजर जाट बहुल 10 सीटों पर है. केजरीवाल के जाट कार्ड के बाद BJP नेता परवेश वर्मा ने मोर्चा संभाला और BJP को जाटों और गुर्जरों का असली हितैषी बताया. देखें हल्ला बोल.