बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में 'विकास बनाम बुर्का' बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे विकास नहीं, बल्कि बुर्का चाहते हैं. ताकि फर्जी वोट डालकर गरीबों और दलितों के हकों पर डाका डाला जा सके. इस बयान पर आरजेडी, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने पलटवार करते हुए इसे भाजपा का ध्रुवीकरण का एजेंडा और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया.