ज्ञानवापी विवाद को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. उन्होंने पूछा कि मस्जिद में त्रिशूल कहां से आए. देव प्रतिमाएं कहां से आईं. उन्होंने तो नहीं रखा है. योगी ने पूछा कि ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं. देखिए हल्ला बोल.
UP CM Yogi Adityanath said that if we call Gyanvapi a 'mosque', there will be a dispute. He asked where did the trishul come from in the mosque. Watch Halla Bol.