अमेरिकी शहर रॉबिंसविले में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया गया है. भारत से सात समंदर पार हिंदू मंदिर का निर्माण और उद्घाटन श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ था. न्यू जर्सी में बनकर तैयार हुए इस मंदिर में भारतीय संस्कृति-कला का समागम देखने को मिला. देखें गुजरात आजतक.