सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लगी, जिससे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. फायर ब्रिगेड की टीमें घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहीं। कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. राजकोट में भी एक चूड़ी फैक्ट्री में आग लगी, जहां भी फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई.