अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा पूरे देश को मातम दे गया. 265 लोगों की जिंदगी हादसे में खत्म हो गई. उन परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा, जिन्होंने अपनों को खोया. अब हर परिवार दर्द में डूबा है. उनकी बेबसी, लाचारी दिलों को झकझोर रही है. विमान हादसे के बाद कई परिवारों की खुशियां खाक हो गईं. देखें गुजरात आजतक.