केंद्रीय कैबिनेट के विभागों के बंटवारे के साथ पीएम मोदी ने साफ़ कर दिया कि ना तेवर बदला है और ना अंदाज. बीजेपी ने सहयोगियों को अपनी शर्त पर ही भागीदारी दी. जहां जेडीयू-टीडीपी चार-चार पद मांग रहे थे, उन्हें कैबिनेट में एक-एक पोस्ट ही मिली. चिराग पासवान की पार्टी से खुद उन्हें ही मंत्री पद मिला है. देखें दस्तक.