वक्फ बिल पर JPC मीटिंग में सांसदों के बीच ऐसी तू-तू-मैं-मैं और जुबानी झड़प हुई कि हाथ से खून तक बहने लगा. बोतल फो़ड़ी गई, फेंकी गई. आरोपी टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी हैं, जिन्हें अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया गया. देखें 10 तक.