आंधी-तूफान आप नहीं रोक सकते लेकिन सरकारें और प्रशासन रोक सकते हैं लापरवाही की आंधी और जनता को मौत बांटने वाले अंधेरगर्दी के तूफान को. जब यही काम सरकार और सिस्टम भूल जाते हैं तो कोई प्रीति अपनी बेटी एंजेल के साथ घर से निकलती है और घर वापस जिंदा नहीं लौट पाती. सईद अंसारी के साथ देखें 10तक.