जब देश में अलग-अलग राज्यों में 2019 से अब तक 67 परीक्षाओं के पेपर लीक होते आए, तब अबकी बार यूपी में 60 हजार 244 खाली पदों पर होती 48 लाख बेरोजगारों की परीक्षा बिना किसी पेपर लीक के पूरी हो रही है. चार चरण पूरी तरह पेपर लीक मुक्त हो चुके हैं. कल बस आखिरी चरण की परीक्षा होनी है. देखें 10 तक.