Ukraine Russia War: रूस की फौज ने 24 फरवरी को पश्चिमी यूक्रेन से जो आक्रमण शुरू किया था, कीव अब उसका केंद्र बन गया है. यूक्रेन की सड़कें जंग का मैदान बन गई हैं, जहां कभी रंगीनियां थी, चहलकदमी करते आम लोग थे, उन सड़कों पर अब बख्तरबंद गाड़ियां नजर आती हैं. सड़कों पर जगह जगह इंसान तो दिखते हैं लेकिन उनके हाथों बंदूक है और बदन पर वर्दियां. कीव के लोगों ने रूस को रोकने के लिए सड़कों पर अवरोध लगाकर तैयारी कर ली है. यूक्रेन के लोगों ने बंकरों में मोर्चा थाम लिया है. यूक्रेन के खारकीव, सूमी, मारियूपोल, चर्नीहीव शहर हमलों से तबाह हो रहे हैं और कीव की दहलीज तक विनाश की आहट सुनाई देने लगी है. देखिए ये एपिसोड.
Russia's invasion of Ukraine entered its 17th day on Saturday with many fearing that a military assault on the capital city of Kyiv is now imminent. The Russian army has surrounded Kyiv from three sides and anytime from now, the Russian army may enter the capital city. Watch this episode.