स्वाति मालीवाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल अब तक चुप हैं. सीएम आवास में 13 मई को हुई अभद्रता में स्वाति ने सीधे केजरीवाल के पीए विभव कुमार का नाम लिया. आज दोपहर जब दिल्ली पुलिस स्वाति के घर बयान दर्ज करने पहंची. उससे पहले केजरीवाल लखनऊ पहुंच गए, जहां मालीवाल केस में सवाल सुनकर वह असहज दिखे. देखें दस्तक.