अमर सिंह के तीर अब सीधे-सीधे मुलायम सिंह यादव पर चल रहे हैं. गाजियाबाद में आयोजित सद्भावना रैली में उन्होने मुलायम सिंह के जनाधार को चुनौती दी. अमर सिंह का कहना है कि मुलायम सिंह यूपी के एक ऐसे हाथी है जिसके दांत दिखाने के कुछ और है और खाने के कुछ और हैं.