मुलायम सिंह यादव पर हमला करने के चंद घंटे बाद अमर सिंह ने गुरुवार की रात को कहा कि उनकी टिप्पणी ‘ग्रीन स्नेक इन द ग्रास’ (घास में हरा सांप) सपा प्रमुख मुलायम सिंह के लए नहीं थी बल्कि यह उन लोगों के लिए आम टिप्पणी थी जो धर्मनिरपेक्ष होने का नाटक करते हैं.
अमर सिंह ने इससे पहले दिन मुलायम पर बरसते हुए कहा था कि उन्होंने पिछड़े वोटों के लालच में सपा के परंपरागत मुस्लिम आधार को नाराज करते हुए कल्याण सिंह से गठबंधन किया.
उन्होंने कहा ‘मैंने मुलायम सिंह यादव को कभी सांप नहीं कहा. मैंने ‘घास में हरा सांप’ की टिप्पणी आम आधार पर की थी.’ उन्होंने कहा कि यह हवाला ‘उस किसी भी व्यक्ति के लिए है जो धर्मनिरपेक्ष होने का बहाना करता है और धर्मनिरपेक्ष सोच के आधार पर गठबंधन करता है. यह मुलायम सिंह यादव के संदर्भ में नहीं था.