अमर सिंह समाजवादी पार्टी से बाहर तो निकाल दिए गए. लेकिन अमर विचित्र कथा जारी है. अमर कहीं भी हों, वो मुलायम पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते. अब तो उन्होंने ये कह दिया है कि मुलायम ने ही फिल्मी सितारों को पार्टी में लाने को कहा था.
अमर ने कहा, 'ये आरोप लगाना कि मैंने फ़िल्मी सितारों को ले आया तो मुलायम सिंह जी सैफई महोत्सव में फ़िल्मी सितारों का नाच कराने के लिए बाध्य करते थे. स्वयं मुलायम सिंह जी हमको कहते थे कि इटावा में में संजय दत्त को ले आओ. अब अमर सिंह ना रुकेंगे, ना सहेंगे. हर आरोप का उनके पास जवाब है.
समाजवादी पार्टी से खुद निकाले गए. अब पार्टी को अपने साथियों को भी निकालने की चुनौती दे रहे हैं. जया ने खुलेआम कहा है कि मैं अमर सिंह के साथ हूँ और अमर सिंह का साथ देना पार्टी विरोधी है तो उन्हें निष्काषित कर दें. और अगर पार्टी में हिम्मत है तो जाया बच्चन को निकाल दे.