NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन इसलिए किया गया ताकि प्रवेश परीक्षाओं को दोषमुक्त किया जा सके. लेकिन NTA का मॉडल बार बार फेल हो रहा है. CSIR-UGC- NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी. परीक्षा आगे बढ़ाने की वजह संसाधनों की कमी बताई गई है. देखें 10 तक.