मानसून की तेज बारिश ने एक बार फिर देश में खस्ताहाल सड़कों को उजागर कर दिया. राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में 20 फीट की लंबाई-चौड़ाई और 15 फीट की गहराई वाला गड्ढा हादसे को निमंत्रण दे रहा है. लखनऊ में भी सड़क अचानक एक हिस्से में गायब हो गई. देखिए 10तक.