scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: बापू पर कंगना का विवादित ज्ञान, सबको सन्मित दे भगवान!

10 तक: बापू पर कंगना का विवादित ज्ञान, सबको सन्मित दे भगवान!

महात्मा गांधी को पूरा देश बापू कहता है, राष्ट्रपिता मानता है लेकिन कंगना रनौत लगातार बापू पर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रही हैं, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने आजादी के नायकों को भलाबुरा कहा हो, इससे पहले वो 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताकर विरोधियों के निशाने पर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले आजादी को भीख बताने वाली कंगना रनौत ने अबकी बार बापू को सत्ता का लालची और चतुर बता दिया. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

The whole country calls Mahatma Gandhi Bapu, considers him the Father of the Nation, but Bollywood actress Kangana Ranaut is continuously making controversial statements on Mahatma Gandhi. Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement