अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ युद्ध गहरा गया है, चंद घंटों में भारत पर 50% अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ लागू हो जाएगा. इस चुनौती से निपटने के लिए पीएमओ में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें भारत ने अपना रोडमैप तैयार किया और मोदी सरकार निर्यातकों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है. वहीं, ट्रंप की नीतियों का अमेरिका में विरोध हो रहा है, जबकि इज़राइल, ब्राजील और जर्मनी ने भारत का समर्थन किया है.